Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Updates | 18 Jan 2020: बिग बॉस में ये हफ्ता काफी उथल पुथल भरा रहा. मधुरिमा और विशाल आदित्य सिंह के बीच हुई लड़ाई के चलते सलमान ने घर में आते ही मधुरिमा को बताया कि उन्होंने विशाल को मारकर घर का अहम नियम तोड़ा है. जिसके बाद उन्होंने मधुरिमा को घर से बेघर कर दिया. इस दौरान सलमान ने पारस छाबड़ा की भी क्लास लगाईं. उन्होंने पारस से कहा कि घर के बाहर उनकी एक गर्लफ्रेंड है जो उनका सपोर्ट कर रही हैं.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.